¡Sorpréndeme!

Gujarat Maharashtra और कई राज्यों में भारी बारिश की स्थिति से सरकार की लापरवाही आयी सामने |

2022-07-11 37 Dailymotion

गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद शहर में एक 80 साल के बुजुर्ग की घर में भरे पानी में डूबकर मौत हो गई। नगर निगम के अधिकारी रुद्रेश ने बताया कि बुजुर्ग के घर में 2 फीट तक पानी भरा था, वो फिसल के गिरे और उठ नहीं सके। घर में अकेले थे। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक गुजरात में भारी बारिश की भी संभावना जताई है।

#Gujarat #Maharashtra #HeavyRain #Flood #PMModi #AmitShah #BhupendrabhaiPatel #HWNews